घर में घुसकर महिला को मारने पीटने, कपड़ा फाड़ देने का आरोप

 

बस्ती । सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर में घुसकर उसके साथ अभद्रता करने, कपड़ा फाड़ देने, बीच बचाव करने पर उसे, उसके पति, पुत्री को मारने पीटने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 31 अक्टूबर की रात पटाखा फोड़ने की बात को लेकर गांव निवासी तीन सगे भाई मुकीम, कल्लू, जुबेर गाली देते हुए उसके घर में घुस गए, उसकी पत्नी के साथ बत्तमीजी की, उसका कपड़ा फाड़ दिया, जब वह और उसकी पुत्री बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हे भी मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी, मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।