बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के पांऊ गांव निवासी 32 वर्षीय एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विवाहिता के मायके वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताया है।
जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं गांव निवासी वंदना पत्नी मनीष शुक्ल का शव घर में फंदे से लटकता मिला। उसे फंदे से लटकता देख परिजनों ने नीचे उतारा और इलाज के लिए सीएचसी कुदरहा लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों के अनुसार उसने अज्ञात कारण से फंदे से लटककर जान दे दिया। मृतका के पति ने बताया कि इसकी सूचना उसके मायके परसरामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गोसाई गांव में दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई देवेंद्र मिश्र, आशुतोष मिश्र,बहन मधु, भाभी रितु, चचेरा भाई विजय मिश्र पहुंचे। उसकी हत्या की आशंका जताया। बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में मनीष के साथ हुई थी। चचेरे भाई विजय के अनुसार घटना के दिन दोपहर में वंदना ने भाई देवेन्द्र को फोन कर कहा कि आ जाओ कुछ बात करनी है। फोन करने के एक घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना आ गई। एसओ कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।