बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के गांव मैंनहिया में बांस की कोठी में 14 फीट लंबा अजगर लिपटा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंककर अजगर को पेड़ से भगाने की कोशिश की, लेकिन वहर टस से मस नहीं हुआ। वह बांस की कोठी को जकड़े रहा। इससे गांव के लोग दहशत में आ गए। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
गांव निवासी अजय तिवारी के घर के सामने बांस की कोठी में उधर से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर अजगर पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने फौरन गांव वालों को इस बारे में जानकारी दी, ग्रामीण जुटे और डायल 112 को सूचित किया।