बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के लोइयाभारी खुर्द निवासी राम दिनागर ने गांव निवासी चार नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर मारने पीटने, गाली और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह चौबाह स्थित लाइब्रेरी से पढ़कर वापस आ रहा था। अभी वह बद्री प्रसाद मेमोरियल अनु0 महाविद्यालय के बाग़ के पास पहुंचा था कि प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे गांव निवासी रमेश यादव, बेचन यादव, केचन यादव, राजेन्द्र यादव व दो- तीन अन्य अज्ञात ने उस पर हमला कर दिया। गाली देते हुए मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी, उसका मोबाइल तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।