सहायक अध्यापक ने दिये गए साढ़े 10 लाख रूपए वापस मांगने पर मारने पीटने का दो सगे भाइयों पर दर्ज कराया मुकदमा

 

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के लालपुर इमलियाधीश स्थित जय किसान इंटर कालेज के सहायक अध्यापक संजय कुमार दूबे ने दो लोगों पर साढ़े दस लाख रूपए हड़प् लेने का आरोप लगाया है। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा गांव निवासी सहायक अध्यापक ने पुलिस को दी गई तहरीर में लालपुर इमिलियाधीश निवासी दो सगे भाइयों रत्नेश मिश्रा, अवनीश मिश्रा पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा उनके खाते में साढ़े चार लाख रूपया और नगद चार लाख रूपया दिया था। जब उसने उनसे दिया गया रूपया वापस मांगा तो आरोपियों ने विद्यालय पर आकर उसे अपशब्द कहा, मना करने पर गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी, उनका चश्मा तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।