बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैडा चौराहे के पास साइकिल व बाइक आपस में टकरा गई। बाइक की ठोकर लगने से चार लोग घायल हो गये। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी मंझरिया गांव निवासी रामशरन (62) अपनी पत्नी सुराती देवी को साइकिल पर बिठाकर किसी काम से पैडा चौराहे पर जा रहे थे। अभी वह पैडा चौराहे के पास पहुंचे थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही बाइक से उनकी साईकिल में भिड़न्त हो गई। इस हादसे में साईकिल सवार पति, पत्नी, बाइक सवार सिद्धार्थनगर जिले के गोलैेरा थाना क्षेत्र के खकरा खाखरी निवासी टेकईराम, महफूजघायल हो गये। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया, एंबुलेंस बुलवाकर सभी को जिला अस्पताल भिजवाया।