समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने बनाया टेंट और बिना बर्तन का भोजन

बस्ती। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डिलिया, बस्ती सदर में स्कूल महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर चल रहे तीन दिवसीय गाइड शिविर में प्रतिभागियों में पूर्णिमा चुनी गई वेस्ट गाइड, फातिमा की कमल टोली प्रथम आई टेंट बनाने की प्रतियोगिता में, बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में शिवानी की गुलाब टोली प्रथम, रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता की गेंदा टोली प्रथम स्थान पर रही, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय की गाइड कैप्टन अरुणा पाठक ने योगदान दिया, वार्डेन रंजना सिंह, सविता यादव, प्रज्ञा गुप्ता, अनिता मिश्रा, सोगरा बेगम, संगीता, निधि श्रीवास्तवा, ताहिरा, सुधा, आंशि, मधु, गुड़िया, अन्जू, गार्ड विनोद कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।