धनघटा थाना क्षेत्र के माझा चहोड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब आबकारी विभाग की टीम वहां पहुंच गई। बस्ती और संत कबीर नगर से आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी करके लहन नष्ट किया और अवैध कच्ची शराब भी बरामद किया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के माझा चहोड़ा में तकरीबन 12 बजे दो गाड़ियों में भरकर आए आबकारी विभाग की टीम छापेमारी के उद्देश से पहुंची। इस दौरान उन लोगों ने कुछ चिन्हित स्थानों पर छापेमारी। टीम में बस्ती और संत कबीर नगर की संयुक्त टीम रही। इस दौरान उन्हें तकरीबन एक क्विंटल लहन और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। लेकिन इस दौरान कोई भी कारोबारी विभाग के लोगों की पकड़ में नहीं आया। इस मौके पर राज किशोर पटेल और मोहम्मद गफ्फार खान की संयुक्त टीम शामिल रही।