पौली मे न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चो लगाया दमखम

* दौड़ में बालक वर्ग में बिपीन और बालिका में दिव्या ने मारी बाजी
पौली
पौली शिक्षा क्षेत्र के चकिया, किशुनपुर और रामपुर में न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्रीडा प्रतियोगिता के चकिया में न्याय पंचायत समन्वयक श्री महेंद्र प्रसाद और  व्यायाम शिक्षक माहेश्वरी प्रकाश के देखरेख में कंपोजिट विद्यालय चकिया मे  संपन्न हुआ। वही न्याय पंचायत रामपुर के दीप पश्चिमी  में हरिओम त्रिपाठी के नेतृत्व में खेल संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में न्याय पंचायत किशुनपुर के कम्पोजिट विद्यालय चकिया मे कुल 12 और रामपुरिया पंचायत के 13 विद्यालयों के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। खेल में दौड़,खो खो, कबड्डी,उचीं कुद , जिमनास्टिक,का प्रतिभाग हुआ ।
200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कम्पोज़िट स्कूल चकिया के बिपीन,और बालिका में दिव्या तो 100मीटर में शिवम का दबदबा रहा ।इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवम बालिका वर्ग में दोनों में कंपोजिट स्कूल चकिया सब पर भारी  रहा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य बलवीर यादव, कौशल यादव, नरेन्द्र, हीरालाल,सतिराम, राम मोहन शुक्ला, अजय निषाद, शिवबचन पाल, इफ्तेखार अहमद, अनील कुमार, लालचंद,उषा देबी,माया यादव, ज्ञान प्रकाश, सोनू यादव शिवम सिंह सर्वोच्च यादव, विजय लक्ष्मी, बद्री विशाल गौतम, अलाऊद्दीन, प्रवीण दुबे आदि मौजूद रहे।