अकारण मारने पीटने का युवती ने दो लोगों पर कराया मुकदमा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के भटहा जंगल वार्ड नम्बर-2 निवासी एक युवती ने वार्ड निवासी दो लोगों पर अकारण जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देने, विरोध करने पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
वार्ड निवासी युवती रूबी की तहरीर के आधार पर गौर पुलिस आरोपी गप्पू, विजय के खिलाफ बीएनएस, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।