पन्द्रह अक्तूबर को अपने रवायती शान ओ शौकत के साथ मुंबई की सड़कों पर निकलेगा जूलूस ए गौसिया,,,,,


अनुराग लक्ष्य, 13 अक्तूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
शह ए बगदाद के आका मेरे महबूब ए सुब्हानी
दो आलम में भी हैं आला मेरे महबूब ए सुब्हानी
नज़र तो यह भी कहती है कि हो दीदार गर तेरा
जहां मिल जायेगा सारा मेरे महबूब ए सुब्हानी
जी हां, पीरो के पर रोशन ज़मीर सहनशाह ए बगदाद सैयदना सरकार गौस ए पाक की गेया रहवी के मौके पर जूलूस ए गौसिया पूरी मुंबई में अपने रवायती अंदाज़ के पूरी शान ओ शौकत के साथ पंद्रह अक्टूबर को नमाज़ ए फर्ज के बाद निकलेगा।
आपको बताते चलें कि बारह रबीउल अव्वल और मुहर्रम के बाद जूलूस ए गौसिया भी उतनी ही अकीदत और मुहब्बत के साथ मुस्लिम समुदाय बगदाद के आका सरकार ए गौस ए पाक की याद में अपनी अपनी अकीदत पेश करते हैं। और खुसूसी तौर पर नज़र ओ न्याज़ का एहतमाम करता है।
मुंबई की सरजमीन पर यह जुलूस लगभग हर इलाके से निकलकर मुंबई की सड़कों गुलज़ार करेगा, जिसमें मुख्य रूप से धरावी, माहिम, बांद्रा, घाटकोपर, अंधेरी जोगेश्वरी, गोरेगांव, कांडीवाली , बोरीवली, कुर्ला, गोवंडी , मानखुर्द , चीता कैंप, दादर, सायन, वडाला, संगम नगर, जकरिया रोड़, मुहम्मद अली रोड, मस्जिद बंदर, भिवंडी सहित पूरी मुंबई शामिल है।
इस अवसर पर धारावी के मदीना मस्जिद और नूरी मस्जिद में बाद नमाज़ ईशा सरकार गौस ए पाक की याद में जश्न ए गौसुला वरा का खास एहतमाम किया गया है।