एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या, हमलावरों ने मारी तीन गोलियाँ ,,,,,


अनुराग लक्ष्य, 13 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की कल बांद्रा ईस्ट में हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी, गोलियां उनके सीने और पेट में लगीं। हमलावरों ने यह हत्या किस वजह से की यह अभी अस्पष्ट नहीं हो सका है। साथ ही हमलावरों का अभी तक कोई सुराग भी नहीं लग पा रहा है कि वो कौन था या उनकी बाबा सिद्दीकी से किस बात की दुश्मनी थी। उनकी हत्या बांद्रा ईस्ट में उस समय हुई जब वो अपने बेटे के कार्यालय से निकल रहे थे।
बांद्रा से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी एन सी पी के कद्दावर नेता के रूप में जाने और पहचाने जाते थे।
आपकी बताते चलें कि उनकी हत्या के कुछ ही देर पहले उन्होंने सोशल मीडिया और अपनी पोस्ट पर दशहरा की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ देश में सुख शांति और समृद्धि की एक पोस्ट भी डाली थी। उनकी इस हत्या से एन सी पी को बहुत बड़ा राजनैतिक नुकसान हुआ है। जिसकी। भरपाई होना। मुश्किल है।
जाने माने अभिनेता रज़ा मुराद ने इस मामले में मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी की इस तरह से की गई हत्या एक इंसानियत को लुहूलुहान कर देने वाली घटना है
एक सवाल के जवाब में रजा मुराद ने कहा कि अब यह तो कहना मुश्किल है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक सोची समझी चाल है या किसी अंडर वर्ड का कारनामा है। लेकिन बाबा सिद्दीकी के साथ जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है।
बाबा सिद्दीकी की इस निर्मम तरीके से की गई हत्या पर महाराष्ट्र में राजनैतिक गलियारों में रोष व्याप्त है। साथ बाबा सिद्दीकी के तमाम शुभचिंतकों में गम का माहौल है।