व्यापारियों का एक लाख 80 हजार रूपया चुराकर चम्पत हो गए चोर

 

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में चार व्यापारियों का झोले में रखा एक लाख 80 हजार 510 रूपया चोरी चला गया। व्यापारी अपनी डीसीएम गाड़ी के केबिन में झोले में रूपया रखकर सामान लेने चले गए थे। वापस लौटने पर गाड़ी में रूपयों से भरा झोला गायब मिलने पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रतास उर्फ कप्तानगंज निवासी मुन्नू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि कप्तानगंज बाजार निवासी व्यापारी हीरालाल, रामकुमार, लल्लन, करम हुसेन एक गाड़ी से सामान खरीदने पाण्डेय बाजार आए थे। सभी व्यापारी क्रमशः 73 हजार 315 रूपया, 25 हजार 210 रूपया, 42 हजार 735 रूपया, 39 हजार 250 रूपया झोले में रखकर उसे गाड़ी के केबिन में छोड़कर सामान लेने चले गए। इस बीच मौका पाकर गाड़ी में रखा झोला चुराकर चोर चम्पत हो गए। वापस लौटने पर झोला गायब पाकर पीड़ित व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।