डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटक रहा शव पाया गया है। मौके पर पहुंचीं कैंट कोतवाली पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कैंटोमेंट स्थित आवास की है। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह के पीए सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। करीब 25 दिन पहले कैंटोनमेंट में सीबीआई छापा डाला था। बताया जाता है कि सीबीआई छापा के बाद से ही सूबेदार विनीश तनाव में थे। पुलिस के मुताबिक सूबेदार ने आत्महत्या की है। कई दिनों से वे अवसाद में चल रहे थे। सूबेदार विनीश केरल के रहने वाले थे।अवर्तमान में डोगरा रेजिमेंट के ब्रिगेडियर के पीए थे। हाल में ही सीबीआई की हुई जांच समेत कई पहलुओं पर भी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही हत्या या आत्महत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है।