अनुराग लक्ष्य, 21 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
धारावी में तो वैसे सैकड़ों मस्जिदें हैं, लेकिन महबूब ए सुब्हानी मस्जिद को लेकर अवाम में तब बेचैनी का माहौल उभरा, जब अवाम में यह बात आम हो गई, कि महबूब ए सुब्हानी मस्जिद को बीएमसी अपनी कार्यवाही के तहत तोड़ने वाली हैं।
आपको बताते चलें कि यह बात और भी सनसनी खेज हो गई, जब महबूब ए सुब्हानी मस्जिद के पदाधिकारियों ने एक नोटिस के जरिए यह बात आम कर दी कि 21 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे बीएमसी पुलिस कर्मियों के साथ मस्जिद को डिमोलिश करने आ रही है। यह खबर फैलते ही आज सुबह 7 बजे से ही हज़ारों की तादाद में मस्जिद की सुरक्षा के लिए मुस्लिम समुदाय वहां पर इकट्ठा हो गए ।
इससे एक दिन पहले बीएमसी की नोटिस को लेकर यहां की खासदार, अध्यक्ष कांग्रेस वर्षा ताई गायकवाड़ ने मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, कि वो संबंधित अधिकारियों से बात चीत करेंगे और आश्वाशन दिया कि तोड़क कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अभी इस परकरड का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। हज़ारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय धारावी थाने पर इकट्ठा हुए हैं, और वर्षा ताई समेत कई राजनीतिज्ञ और मस्जिद के पदाधिकारियों की बात चीत पुलिस के आला अधिकारियों से चल रही है। फिलहाल अभी तक स्थिति सामान्य है। कहीं से कोई अपिर्य घटना की सूचना नहीं है।