बस्ती। आदर्श कोटेदार संघ के बैनर तले कोटेदारों ने बकाए कमीशन तथा अन्य कई समस्याओं को लेकर कप्तानगंज बाजार में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आदर्श कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद करीम ने की। बैठक में कोटेदारों ने बताया कि उन्हें नवंबर 2022 से जून 2023 तक का कमीशन अभी नहीं मिला है साथ ही एम.आई. द्वारा खाली बोरा जमा करा लिया गया है, वह पैसा भी उन्हें नहीं मिला है। इसके साथ ही अन्य कई समस्याओं को कोटेदारों ने बैठक में रखा जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि जल्द ही अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा तथा उन्हें कमीशन भी दिलाया जाएगा। बैठक में आदर्श कोटेदार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण राय, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद करीम, राम प्रकाश चौधरी, अजय, प्रदीप, सियाराम, तिलकराम, गजाधर,मेहंदी हसन, जितेंद्र, कमलेश, हजारी, रामकेश,बुझारत,संदीप ओझा, मोहम्मद आसिफ सहित ब्लॉक के अन्य कई कोटेदार मौजूद रहे।