डीएम ने विभिन्न योजना के लाभार्थियों को किया लाभान्वित
बहराइच – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वाराणसी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पी.वी.सी. आयुष्मान कार्ड वितरण के शुभारम्भ अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वाराणसी में आयोजित मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर डीएम मोनिका ने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ पी.एम. स्वानिधि योजना अन्तर्गत ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, पिंकू यादव, नीरज सिंह, अश्वनी, राजेश कुमार, रमेश कुमार, मोहम्मद असलम, गणेश कुमार व अजय पाण्डेय को प्रथम किश्त, शिव दर्शन सिंह, शाहरूख खान, कोमल नरायन, मोहम्मद आरिफ व अंकुर वर्मा को द्वितीय तथा रवीन्द्र कुमार चौहान, राज कुमार, शंकर लाल, मुन्ना व रोहन को तृतीय किश्त धनराशि उनके खातों में हस्तान्तरित किये जाने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा मंगरे, सहजराम, शादाब हुसैन, कोष्मा कुमार श्रीवास्तव, कुदरतउल्ला, मोहम्मद अकरम व मोईन अब्बासी को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वस्थ देश व प्रदेश के सपने को साकार करने हेतु आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। योजना अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों को पी.वी.सी. आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य का मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ किया गया है। डीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना अपने आप में बेमिसाल योजना है जिसके तहत लाभार्थीं को रू. 05 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा प्राप्त हो रहा है। इस योजना के कारण आज देश गरीब व्यक्ति भी बड़े-बड़े चिकित्सालय में अपना इलाज निःशुल्क करा रहे हैं।
डीएम ने कहा कि रोड की पटरियों पर रेहड़ी व ठेला लगाने वालों गरीब तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना संचालित की जा रही है। डीएम ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से छोटे-मोटे दुकानदारों को अच्छे लेन-देन का सबक भी सिखाया जा रहा है। योजना के तहत गुड परफार्मेन्स दिखाने वालों को जहां द्वितीय किश्त में रू. 20 हज़ार वहीं तृतीय किश्त के रूप में रू. 50 का ऋण प्रदान किये जाने के साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण 08 योजनाओं से भी आच्छादित किये जाने का प्राविधान है। डीएम ने मौजूद लोगों का आहवान किया केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाएं।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा सौरभ त्रिपाठी ने पीएम स्वानिधि योजना, डीएचईआईओ बृजेश सिंह द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मौजूद लोगों के साथ अपने अनुभव भी साझा किये गये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न योजना के लाभार्थीगण, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः