गिफ्ट देने के बहाने गंदे काम करने का प्रयास किया अफसर ने

नई दिल्ली भारतीय वायुसेना की एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने श्रीनगर के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात विंग कमांडर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। बडग़ाम पुलिस स्टेशन में विंग कमांडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 26 वर्षीय महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसे लगातार उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ और मानसिक यातना दी गई। भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दोनों अधिकारी वर्तमान में श्रीनगर में तैनात हैं।
पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक यह घटना 31 दिसंबर 2023 की रात को घटित हुई।?ऑफिसर्स मेस में नए साल की पार्टी रखी गई थी और मैं भी इस पार्टी में मौजूद थी। रात 2 बजे मैं घर जाने की तैयारी में थी कि तभी मेरे मोबाइल की घंटी बजी। फोन विंग कमांडर का था। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हें नए साल का गिफ्ट मिला या नहीं? जब मैंने कहा नहीं, तो वो बोले कि तुम्हारा गिफ्ट मेरे रूम में रखा है। मैं उनके रूम में पहुंची, तो थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही उन्होंने मेरे साथ छेड़छोड़ करना शुरू कर दिया। वो मुझे अपने साथ ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने लगे। मैं बुरी तरह डर चुकी थी और बार-बार उनसे खुद छोडऩे की गुहार लगा रही थी।
पीडि़ता ने इस मामले में बडगाम पुलिस स्टेशन में 8 सितंबर को आईपीसी की धारा 376 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता की एफआईआर भारतीय न्याय संहिता में इसलिए दर्ज नहीं की गई क्योंकि यह घटना 1 जनवरी, 2024 को बीएनएस लागू होने से पहले हुई थी। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पिछले दो सालों से उसके साथ लगातार यौन उत्पीडऩ और मानसिक यातना दी जा रही थी।