मीटर रीडर को मारने पीटने, धमकी देने में एक पर मुकदमा

 

बस्ती।  सितंबर रुधौली थाना क्षेत्र के हर्रैया मिश्र गांव निवासी रमेश यादव पर बिजली विभाग में मीटर रीडर ने गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी प्रिंटर तोड़ देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
रूधौली थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी विधुत विभाग मे मीटर रीडर के पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार शुक्ल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह हर्रैया मिश्र गांव में मीटर बिलिंग कार्य करने गया था। आरोप लगाया है कि मीटर रीडिंग के लिए वह आरोपी के घर गया, मीटर ऊचाई पर होने के कारण जब उसने उससे कागज मांगा तो वह गाली देने लगा, जब उसने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। सरकारी प्रिंटर तोड़ दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।