बस्ती। सितंबर दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर में एक दुकान और घर से जेवर, नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए। धरमूपुर निवासी रामकुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चोर उसके घर के जंगले की जाली काटकर घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद दरवाजा तोड़कर किरायेदार जयप्रकाश की दूकान में घुसकर उसमें रखा एक मिक्शर मशीन सेट, 24 स्टील की कटोरी, बाल्टी मे रखा 7 किलो चावल, 15 किलो प्याज , 3 डिब्बा एक एक किलो का तेल,एक किलो घी, 2 सिलिंग फैन, गल्ले में रखा 4700 रुपया नगद और अर्जुन के घर के मेन गेट की कुन्डी उखाड़ कर घर में घुसकर बक्से में रखा कपड़ा, बैकं का कागजात, एक सोने की अंगूठी, एक लाख रूपए नगदी चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।