बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के प्राथमिक स्वारथ्य केन्द्र चिलमा बाजार पर एक गर्भवती महिला ने तीन बेटों को जन्म दिया। स्टाफ नर्स अंकिता सिंह ने नार्मल प्रसव कराया। तीनों बच्चे स्वस्थ्य थे। दो बेटो का वजन कम होने के चलते उन्हे महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां से उन्हे ओपेक चिकित्सालय रेफर दिया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे बच्चों को लेकर घर चले आये है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलमा बाजार में दो दिन पहले पिपरी ऊंजी गांव की नीलम पत्नी राधेश्याम को प्रसव पीड़ा शुरु हुई, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ नर्स अंकिता सिंह ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे जिला मुख्यालय जाने और वहीं पर प्रसव कराने की जिद करने लगे। स्टाफ नर्स ने सूझ बुझ से तीनों बच्चों का सामान्य प्रसव कराकर सराहनीय कार्य किया, जिसकी चर्चा हो रही हैं। स्टाफ नर्स अंकिता सिंह ने बताया कि महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते परिजन रेफर करने के बाद भी उसे महिला चिकित्सालय नहीं ले गए। उनके आग्रह पर महिला का सामान्य प्रसव कराया गया। तीनों बेटे स्वस्थ हैं। दो नवजात शिशु का वजन कम होने के चलते महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि वे बच्चों को लेकर महिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां से ओपक चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे बच्चों को लेकर घर चले आये हैं। डॉ ङीके चौधरी ने बताया कि महिला को रेफर कर दिया गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे उसे नहीं ले गए, जिसके बाद सामान्य प्रसव कराया गया।