बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रिठिया के पास तेज रफ्तार जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में पहुँच कर दूसरे वाहन से टकरा गया। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए, वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची फुटहिया पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। नगर थाना क्षेत्र के एनएच पर रिठिया के पास अयोध्या से गोरखपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार क्वीड वाहन अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर दूसरे लेन में बस्ती से अयोध्या के ओर जा रहे बोलेरो से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में क्वीड चालक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरा बुजुर्ग निवासी मो. इमरान (30), बोलेरो चालक वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सिरहवा निवासी प्रिंस पाण्डेय (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवा कर कब्जे मे लिया गया है।