लखनऊ। तेज बारिश के दौरान एकाएक कॉम्प्लेक्स का पिलर धंस गया। इमारत हिलने लगी, तभी दूसरे तल से प्लास्टर उखड़कर धड़ाम से नीचे गिरा। अचानक ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो। यह कहना है लोकबंधु अस्पताल में भर्ती उन्नाव जिले के औरास के रहने वाले विनीत कश्यप का।
विनीत ने बताया कि वह कई सालों से दवा फर्म में काम कर रहे हैं। करीब साढ़े तीन बजे के आस पास तेज बारिश हो रही थी। साथी मजदूर ट्रक से गत्ते उतार रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि कॉम्पलेक्स का एक पिलर धंस रहा है। वह चीख-पुकार करते हुए अंदर भागे ताकि लोग कांपलेक्स से बाहर निकल सकें।