लखनऊ। सीतापुर में शारदा नहर के ऊपर तम्बौर से महमूदाबाद मार्ग पर लोगों की सुविधा के लिए ‘बो-स्ट्रिंग गार्डर ब्रिज’ (स्टील के ढांचे वाला धनुष के आकार का सेतु) का निर्माण किया जाएगा। 22.86 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सेतु के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य सेतु निगम लिमिटेड को सौंपी गई है।
सेतु निगम ने एजेंसी के निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आठ माह में इसके निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही संपर्क का मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा