दिल्ली पब्लिक जूनियर एवं यूरोकिड्स में शिक्षक दिवस पर प्रबंधक ने शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

बस्ती। आज समूचे देश में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वही दिल्ली पब्लिक जूनियर स्कूल एवं यूरोकिड्स में छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया और उन्हें शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां दी। शिक्षक दिवस पर सूर्या एकेडमी के प्रत्येक कमरे फूल और गुब्बारों की सजावट का मनमोहक दृश्य शिक्षकों के सम्मान में चमकता नजर आया। तो वही प्रबन्धक अमरमणि पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य अर्चना पाण्डेय ने सभी क्लास रूम में पहुंचकर छात्र छात्राओं के साथ केक काटते हुए शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान प्रवन्धक अमरमणि पाण्डेय ने कहा कि सच्चा शिक्षक सदैव अपने छात्रों का जीवन सुधारने के लिए तत्पर रहता है। उनका जीवन छात्रों को सही दिशा में अग्रसर करने में व्यतीत होता है। शिक्षक स्वयं कठिनाइयों का सामना करते हुए छात्रों के लिए सुगम पथ का निर्माण करता है। हमें कभी भी उनके योगदान को भुलाना नहीं चाहिए। ध्यान रहे कि आप कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएं, हमेशा उनका सम्मान करें। प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने कहा कि हमे अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु ही है जो आपके जीवन को सुधारने में अपना पूरा जीवन लगा देता है और आपको आपकी मंजिल तक पहुचाने के लिए दिन रात परिश्रम करता है

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओ को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में दिव्या पाठक, नीलम चौधरी, रिचिका सिंह, के, बी. श्रीवास्तव अविनाश, पूजा, रामआशीष, सिदरा, संस्कृति, अंकिता, संजू सिंह, लक्ष्मी वर्मा, सुमन, आराध्या, प्रिया रिया, अनवी, दिव्या आदि मौजूद रहे।