बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी शिवाजी पुत्री वंशराज ने चार नामजद व चार अज्ञात पर आपसी कहासुनी की बात को लेकर सीएचसी कप्तानगंज पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी पीड़िता ने ऐंठी गांव निवासी निर्मला पत्नी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उर्फ छक्कन, उसके पुत्र नीरज तिवारी, प्रवीन तिवारी उर्फ गोविन्द, दुबौलिया थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी दिवाकर सिंह व चार अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया है कि सीएचसी कप्तानगंज पर आपसी कहासुनी की बात को लेकर उसे लाठी, डंडा, सरिया आदि से उसे मारा पीटा। गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।