नौकरी का झांसा देकर ढाई लाख रूपया हड़पने का आरोप, मांगने पर बंधक बनाकर मारा पीटा

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के पूरे गंगाराम उर्फ पूरे सिंह गांव के मूल निवासी और वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के बडेबन में रह रहे गया प्रसाद ने तीन नामजद , तीन अज्ञात पर नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी से पांच लाख रूपया ले लेने, वापस मांगने पर कुछ रूपया खाते में वापस करने और ढाई लाख रूपया हड़प् लेने का आरोप लगाया है। कहा है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपियापार निवासी सगे भाई महेन्द्र यादव, सचिन यादव, अनन्त कुमार ने नौकरी का झांसा देकर उससे पांच लाख रूपए ले लिए। नौकरी न मिलने पर जब उसने अपना रूपया वापस मांगा तो उसके खाते में कुछ रूपए वापस कर दिए। उसके 2 लाख 50 हजार रूपए वापस नहीं किया। शिकायत करने पर रुपया वापस किये जाने का वचन दिया। शेष रुपया दिये जाने के लिए सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद नामजद तीनो आरोपी व तीन अन्य अज्ञात कटरा मोहल्ला स्थित अनन्ता हास्पिल के पास उसे जबरदस्ती वाहन में बैठाकर उसे बड़ेवन स्थित दूसरे मकान में लेते गये। वहां ले जाने के बाद मकान की दूसरी मंजिल पर ले जाकर उसे मारा पीटा, जाति सूचक गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।