दो सगे भाइयों के गर्दन और गाल पर ब्लेड से वार कर किया घायल

 

बस्ती। सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम निवासी एक व्यक्ति पर दो लोगों के गर्दन, गाल पर ब्लेड से मारकर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कलवारी मुस्तहकम निवासी सरस्वती पत्नी प्रविन्द ने गांव निवासी निक्कू पर ब्लेड से अपने पति और जेठ पर ब्लेड से वार करने का आरोप लगाया है। कहा है कि ब्लेड से मारने के चलते उसके पति और जेठ के गर्दन, गाल पर चोटे आई। इसके बाद आरोपी गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।