बैंक कर्मचारी बता एटीएम में घुसे, कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिया एक लाख रूपया

 

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा निवासी जगराम ने दो अज्ञात पर धोखाधड़ी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से एक लाख रूपया निकाल लेने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह कप्तानगंज चौराहा स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गया था। इस बीच दो लोग एटीएम के अंदर पहुंचे, अपने को बैंक का कर्मचारी बताया। कहा कि उन्हे भी पैसा निकालना है। वे एटीएम के अंदर ही खड़े रहे, जैसे ही उसने अपने मोबाइल से ओटीपी निकालने का प्रयास किया वे उसका एटीएम कार्ड बदल दिए। इसका उसे पता तक नहीं चला। दस मिनट बाद जब उसके मोबाइल पर मैसेज आना चालू हुआ तो उसे पता चला कि उसके खाते से एक लाख रूपए निकल गए है। मामले में तहरीर के आधार पर दो अज्ञात जालसाजों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।