बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिली गांव निवासी कैलाशा देवी पत्नी रामजियावन ने गांव निवासी तीन लोगों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने घर के सामने बैठी थी। इस दौरान गांव निवासी राजकुमार ने उसके ऊपर टार्च जलाया, जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी, उसके पुत्र अन्नू, उसकी पत्नी सरोज देवी ने उसे गाली दी, लाठी, डंडे से मारा पीटा, जानमाल की धमकी दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।