घर से लाखों रुपए के जेवरात, नगदी चुरा ले गए चोर

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव स्थित एक खाली घर से चोर सोने, हीरे के जेवरात, नगदी चुरा ले गए। वापस लौटने पर परिवार को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया।
सिकन्दरपुर निवासी अनिल कुमार सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह बहराइच में बेलफल की ठेकेदारी करता है। परिवार सहित वह बहराइच में था, इस बीच चोर घर में घुस गए। दूसरे तल पर रखी आलमारी का लाकर तोड़कर सोने का हार, एक जोड़ी चूड़ी, चार चेन, बेदियां, अंगूठी, हीरे का सामान, बीस हजार रूपए नगदी चुरा ले गए। कार्य समाप्त होने के बाद वह अपने पैतृक घर वापस लौटा, घर के मेन दरवाजे का ताला खोलकर अन्दर दूसरे तल पर गया तो कमरे में रखा अलमारी का लाकर टूटा, सामान अस्त व्यस्त और जेवरात, नदी चोरी जाना मिला। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।