राज्यस्तरीय एसएसजी टीम ने गांवों में किया स्वच्छता सर्वेक्षण

-तीन के भीतर पंद्रह चुनिंदा ग्राम पंचायतों में पूरा होगा सत्यापन

बस्ती। जिले की ग्राम पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सत्यापन का राज्य स्तरीय टीम सोमवार से प्रारंभ किया है। पहले दिन विकासखंड कुदरहा की ग्राम पंचायत भानपुर परेवा, चरकैला, टेंगरिया राजा व पिपरपाती मुस्तहकाम का सत्यापन किया। सत्यापन की राज्यस्तरीय एसएसजी टीम में प्रियंका त्रिपाठी, जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने सत्यापन किया गया सत्यापन के समय डीपीसी विष्णुदेवनाथ तिवारी, एडीओ पंचायत कुदरहा सुभाष चन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक, हरिकेश बहादुर और संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सचिव अध्यापक आशा आंगनवाड़ी पंचायत सहायक सहित उपस्थित रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत गीले कचरे के निपटान की प्रक्रिया,गीले और सूखे कचरे का निपटान व पुनर्चक्रण, निर्माण मलबे का निपटान,साइट पर डंप किए गए कचरे की मात्रा और सफाई की स्थिति को ध्यान में रखा जाना है। इसी के हिसाब से ग्रामों की रैंकिंग की जा रही है।

इन ग्राम पंचायतों का होना है सत्यापन

 

एसबीएम राजाशेर सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अभियान के चुनिंदा ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया जाना है, जिसमें महसों खास, श्रीपालपुर व मड़वानगर,- बस्ती सदर, अजगैवा जंगल-सल्टौआ गोपालपुर, बानपुर,चरकैला, सिसई बाबू,परेवा व टेंगरियाराजा, पिपरपाती मुस्तहकम, हथियांव कला, उमरिया,सिकंदरपुर, थन्हवा मुड़ियारी-कुदरहा, सिकंदरपुर-परसरामपुर शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *