बस्ती। मनरेगा में अपात्रों को पशुसेड दिये जाने और शासकीय धन का दुरुपयोग करने के मामले में निर्वतमान ग्राम प्रधान, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बनकटी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी ( मनरेगा ) भवानी प्रसाद शुक्ल ने लालगंज पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्राम पंचायत बाघापार की निर्वतमान ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा शुक्ला पत्नी हरिशंकर शुक्ला, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार , तत्कालीन तकनीकी सहायक अनिल मिश्रा ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020 -2021 में मनरेगा में अपात्रों को पशुसेड दे दिया एवं मनरेगा के शासकीय धन का दुरुपयोग किया। तहरीर के आधार पर लालगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गबन की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।