बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के सांवडीह निवासी नन्दलाल की सुसाइड का उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर आरोप लगाया गया है। उसके बड़े भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने का उसकी पत्नी और प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
नन्दलाल के बड़े भाई राम उजागिर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके भाई की शादी वर्ष 2020 में छावनी थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोप लगाया है कि उसके भाई नन्दलाल की पत्नी ने अपने गांव निवासी प्रेमी के साथ अपना अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर उसके भाई के मोबाइल पर भेजने लगी। भाई की पत्नी और उसका प्रेमी लल्लू यादव दोनों लगातार फोटो मैसेज वीड़ियो क्लिप के जरिये अश्लील फोटो भेजकर उसके भाई को आत्म हत्या के लिए उकसाने लगे, जिसके चलते उसके भाई ने सुमही रेलवे फाटक के निकट रामापुर गांव के पास 20 जुलाई को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दिया। मामले में तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।