बस्ती, 20 जुलाई। बस्ती का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर किए जानें का प्रस्ताव आज़ नगर पालिका सदन में सर्व सम्मत से पारित हो गया। सभासद परमेश्वर शुक्ल पप्पू और प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आशय का प्रस्ताव पारित कर उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाना चाहिए जिस पर सदन ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए वशिष्ठ नगर नामकरण महाअभियान के संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा तथा सभी मा० सभासद साथियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर बस्ती को वशिष्ठ नगर किए जाने का प्रस्ताव पास कराने का अनुरोध किया गया था। श्री राना ने इसे महाभियान की दूसरी सफलता बताते हुए कहा कि जिला पंचायत सदन में यह प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही सभी नगर निकायों और विकास खण्डों की बैठकों में भी यह प्रस्ताव पारित कराने का अनुरोध किया जाएगा। श्री राना ने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से वशिष्ठ नगर नामकरण महाअभियान से जुड़ने की अपील किया है। महर्षि वशिष्ठ तपोभूमि न्यास के संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह, सचिव तथा प्रवक्ता चंद्र मणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, ट्रस्टी विजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, अश्वनी राज ने नगर पालिका अध्यक्ष और सभी सभासदों का आभार जताते हुए कहा है कि इस ऐतिहासिक घड़ी में जन भावनाओं के साथ खड़े होना गौरव की बात है।
राना दिनेश प्रताप सिंह