बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे पुलिस तफ्तीश में पाया कि मोहित का अपहरण सत्यम कसौधन की पहले फ्रेंडशिप, रिलेशनशिप फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के प्रतिशोध में किया गया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोहित सत्यम से रुपये वसूलने लगा। हर बार रूपये लेकर वीडियो डिलीट करने को कहता लेकिन उसे डिलीट न करके दुबारा रुपयों की डिमांड करता रहता था। इसी परेशान होकर उसने अपने दोस्तों संग मिल कर उसे सबक सिखाने की साजिश रची।
—