बस्ती 2 जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत चनई पुर गांव में मारपीट के दौरान 22 वर्षीय लक्ष्मी की जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई है।
आपको बताते चले कि पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दोनों पक्ष लाठी डंडे से होकर एक दूसरे पर प्रहार करते रहे जिसमें लक्ष्मी को ज्यादा चोटे आई थी, लक्ष्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है।