ब्रह्मदेव जागरण मंच का दिव्य मनाया गया स्थापना दिवस

समाजिक निःस्वार्थ सेवा के लिए ब्रह्मदेव जागरण मंच का हुआ है गठन : राष्ट्रीय महामंत्री अशोक शुक्ला

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव जागरण मंच का स्थापना दिवस पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पूरे विधि विधान से मनाया गया । सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ करते हुए उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि समाज में धर्म की हानि न होने पाए इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर धर्म का प्रतिकार करना होगा ।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व डीआईजी पंडित अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि इस संगठन की स्थापना ही सामाजिक निःस्वार्थ सेवा के लिए हुआ है जो हर समय धर्म प्रकृति व गरीब असहाय पीड़ित परिवार की मदद के लिए तत्पर रहता है । इस मौके पर संगठन से प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा मंच के माध्यम से वर्ष भर गरीब असहाय की सेवा स्वास्थ्य शिविर वृक्षारोपण कार्य के साथ सनातन धर्म संस्कृति उत्थान विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सक्रिय योगदान किया जाता है । कहां की जनपद में वैसे तो ब्राह्मण संगठन कई रहे लेकिन अधिकांश सिर्फ बड़े राजनीतिक चेहरों पर छुपे हुए एजेंडे काम करते हैं । किंतु ब्रह्मदेव जागरण मंच में कभी भी किसी भी राजनीतिक दल अथवा नेता का समर्थन नहीं किया । इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे ने आगामी 25 जुलाई से 15 सितंबर तक चलने वाले ब्रह्मदेव जागरण मंच धरती हरा भरा बनाओ अभियान पर सभी पदाधिकारी से बढ़कर सहयोग दिए जाने का संकल्प क साथ सहयोग मांगा । इस मौके पर प्रदेश महामंत्री पंडित वज्र घोष ओझा जिला महामंत्री श्याम शंकर दुबे जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाठक जिला संगठन मंत्री उमेश कुमार मिश्रा नगर अध्यक्ष पंडित राजेश नारायण मिश्र नगर उपाध्यक्ष रमापति मिश्र नगर महामंत्री सदाशिव पाण्डेय राकेश कुमार मिश्र विजय राज ओझा प्रभाकर पाण्डेय मिहिर पाण्डेय सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *