बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो सिरफिरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की सूचना मिलने पर कोतवाल पुलिस ने आरोपी फजल निवासी मिल्लतनगर, गांधीनगर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल रवाना कर दिया है। इसी तरह कलवारी थानाक्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री भारत सरकार व भारतीय जनता पार्टी के बारे में अभद्र टीप्पणी करने कलवारी पुलिस ने कस्बा निवासी रामकुमार सिंह की तहरीर पर पवन वर्मा पता अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा में अभद्र टिप्पणी किए जाने केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश आरंभ कर दी गई है।