बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके शादी कैसिंल कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है। तहरीर में बताया कि तीन युवक मेरी बहन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके मेरे बहन की शादी कैंसिल करा दिए। सोनहा पुलिस ने तहरीर के आधारा पर सद्दाम, गकरम, सुभानअली निवासी बक्सरिया के खिलाफ धारा 509 ख व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है।