अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग के साथ पर्यावरण संरक्षण जरूरी – अजय सिंह
स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करें – डीएम
बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में अमोढ़ा स्थित रामरेखा मंदिर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी आंद्रा वामसी सहित अधिकारियों, नेताओं के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा तरह-तरह के आसान, प्राणायाम सहित अनेक तरह के योग उपस्थित लोगों को कराए गए। योग समाप्ति पर योग शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग के साथ ही समृद्ध पर्यावरण हम सभी की जिम्मेदारी है। आज के जलवायु परिवर्तन के कारण हम और आप हैं अगर समय रहते हम लोग नहीं चेते तो हम आने वाली पीढ़ियों को केवल बीमारी देंगे। पानी की उपलब्धता और अत्यधिक पेड़ के द्वारा ही हम अच्छे पर्यावरण की कल्पना कर सकते हैं। जब पर्यावरण अच्छा होगा तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। कहा कि योग केवल हमारे शरीर को नहीं, बल्कि हमारी सोच और जीवन दृष्टिकोण को भी बदलता है। यह हमें एक स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर करता है। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि योग दिवस तो जागरूकता के लिए है लेकिन अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को सभी लोग दिनचर्या में शामिल करें। पर्यावरण के संबंध में विधायक के बातों का समर्थन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा हमारे स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। योग के उपरान्त शिविर में आए लोगों को जलपान और फलाहार कराया गया।
योग शिविर कार्यक्रम में एसडीएम हरैया विनोद त्रिपाठी, सीओ अशोक कुमार मिश्र, तहसीलदार अनुराग सिंह, बीडीओ हरैया सुशील कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी हरैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ आरके सिंह, प्रमुख विक्रमजोत केके सिंह, पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह, राम सिंगार ओझा, सभासद धर्मध्वज सिंह, विधायक प्रतिनिधि पं. सरोज मिश्र, अर्जुन सिंह, राजा पाण्डेय, विकास कान्त पाण्डेय, प्रेम शंकर ओझा, गिरजेश बहादुर सिंह, आनन्द सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, अरविंद सिंह, अमरनाथ सिंह, आयुष गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।