आप ने शुरु की मालवा और कल्याण मिल में लगे पेड़ों को बचाने की मुहिम

इंदौर – 25 जून आम आदमी पार्टी ने गत दिवस मालवा मिल और कल्याण मिल परिसर में पौधारोपण और बड़े पेड़ों की गणना करशहर की अनमोल धरोहर को बचाने की मुहिम शुरु की। आप के कार्यकर्ताओं का कहना हे कि अव्यवस्थित अंधाधु्रध विकास के कारण आज इंदौर सीमेंट कांक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहा है और इंदौर शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मास्टर प्लान में सरकार हरियाली के लिए प्रावधान करती है जिससे शहर के आबोहवा शुद्ध रहे लेकिन इंदौर में चारों तरफ प्राकृतिक स्थलों पर मकानों और व्यावसाियक स्थलों का बेतरतीब निर्माण हो चुका है। मिलों की जमीन को भी सीमेंट कांक्रीट के जंगल में तब्दील करने की योजना है। इंदौर की आबोहवा को अक्षुण्ण रखने के लिए दो करोड़ पेड़ों की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ पांच लाख पेड़ ही बचे हैं। मालवा ओर कल्याण दोनों मिलों की 92 एकड़ जमीन में लगे सघन वन को बचाने की सख्त आवश्यकता है। ये पेड़ बचेंगगे तो ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा वायु प्रदूषण कम होगा और जैव विविधता बढ़ेगी, मिल परिसर में पानी के भी उम्दा स्त्रोत हैं जो आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर को बढ़ाते हैं। आप लोकसभा संयुक्त सचिव नजमा खान ने सभी से आह्वान किया है कि इंदौर के प्राकृतिक भविष्य को बचाने के लिए इस संघर्ष में शामिल हो। कार्यक्रम में शैली राणावत, वीरेन्द्र चौहान, यूनुस खान, कमलेश मालवीय एवं अन्य आप कार्यकर्ता शामिल थे।

अनिल पुरोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *