इंदौर – लसुडिय़ा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके सौतेले पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान से पति के साथ इंदौर आई थी। दो दिनेां तक पिता ने बेटी के साथ अश्लील हरकत की। जिसके बाद वह घर छोड़कर अपनी सहेली के यहां चली गई। पुलिस अब मामले में आरोपी पिता की तलाश कर रही है। लसूडिय़ा थाना टीआई संतोष्ज्ञ दूधी के मुताबिक 23 साल कीएक शादीशुदा युवती की शिकायत पर उसके सौतेले पिता हेमंत जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया थ। जिसें उसने बताया था कि पिता ने उनका रुपए और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। उसकी मां गंभीर बीमारी से पीडि़त है। इसलिए वह अपने पति के साथ दस दिन पहले मां को इलाज कराने के लिए इंदौर लेकर आई थी। युवती का पति उसे इंदौर में ही छोड़कर वापस राजस्थान चला गया था।