महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की रामजन्मस्थली अयोध्या में गंगा दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है l लड्डू गोपाल के प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि इस अवसर पर स्नान करने से दान पुण्य करने से बहुत लाभकारी होता है आज के दिन बहुत पुन्य प्राप्त होता है। श्री लड्डू गोपाल निवास प्रधानमंत्री आवास के बगल अयोध्या जी प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडे तीर्थ पुरोहित अयोध्या धाम अयोध्या जी प्रदीप कुमार पांडे ने कहा आज श्री गंगा दशहरा का पावन पर्व है गंगा स्नान दर्शन का विशेष फल मिलता है। अर्थात जो मनुष्य अपने कमाए हुए धन को पाॅंच भागो मे वाॅंट देता है- कुछ धर्म के लिए, कुछ परोपकार के लिए , कुछ धन की अभिवृद्धि के लिए, कुछ संसार मे अपने उपभोग के लिए, और कुछ अपने स्वजनों के लिए, वही मनुष्य इस लोक मे और परलोक दोनो मे ही सुख शांति प्राप्त कर आनन्द से रहता है उसका ही जीवन धन्य है। श्री गंगा दशहरा की शुभ कामनाएं सहित प्रदीप कुमार पांडे तीर्थ पुरोहित अध्यक्ष लड्डू गोपाल प्रधानमंत्री आवास के बगल श्री अयोध्या जी।