डीजीपी दफ्तर लखनऊ अटैच हुए सीओ विनय सिंह

लखनऊ अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर वाराणसी रेलवेज में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात कुंवर प्रभात सिंह को बस्ती भेजा गया है। मालूम हो कि एक दिन पहले ही शनिवार को एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने सीओ सिटी के पद से हटाकर पुलिस ऑफिस बस्ती में अटैच कर दिया था। पुलिस कप्तान ने सीओ के खिलाफ डीओ लेटर लिखकर उनका अन्यत्र तबादला किए जाने का अनुरोध पुलिस उच्चाधिकारियों से किया था।
डीजीपी मुख्यालय के एडीजी प्रशासन / जीएसओ एन. रविन्दर के आदेश पर रविवार को सीओ विनय सिंह चौहान को लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। फिलहाल इस इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय जांच के साथ सीओ सिटी के खिलाफ दर्ज केस की विवेचना भी आईजी रेंज आरके भारद्वाज के आदेश पर पहले ही सिद्धार्थनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। गौरतलब है कि सीओ विनय के खिलाफ राजस्थान में तैनात महिला चिकित्सक ने तहरीर देकर महिला थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। तहरीर में सीओ, उनकी पत्नी व बेटी ने मिलकर सरकारी बंगले में बंद कर गंभीर रूप से पिटाई कर घायल करने आरोप लगाया है। हाई-प्रोफाइल मामला जब से उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया है तब से लगातार विभागीय जांच, संबद्धता व तबादले की कार्रवाई शुरु हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *