महेन्द्र कुमार उपाध्याय
महबूबगंज अयोध्या l ” न हो आराम जिस बीमार को सारे जमाने से, उठा ले जाय थोड़ी सी ख़ाक इनके आस्ताने से ” सालाना उर्स मुबारक, जवाबी कव्वाली का आयोजन 06 जून 2024 को हजरत पांचो पीर बाबा शाह रहमतउल्लाह अलैह उनियार बाजार अयोध्या में किया जा रहा है l हजरत पांचो पीर बाबा के मजार पर सालाना उर्स मुबारक का आयोजन करीब 40 वर्षो से हो रहा है l लोगों की माँग पर जवाबी कव्वाली का आयोजन को भी 20 वर्ष होने को है l जलसा का प्रोग्राम 04 जून दिन मंगलवार को होगा l 06 जून 2024 दिन वृहस्पतिवार को गागर शरीफ 3 बजे उठेगा और मेले का आयोजन के साथ जवाबी कव्वाली रात 9 बजे से होगा l जवाबी कव्वाली में शहजादे चंचल इलाहाबाद ,कव्वाला उजाला परवीन नागपुर रहेगी l उर्स मुबारक प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मो समी अध्यक्ष, रण जीत सिंह उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान, मो ताहिर, आशीष मौर्या, मुन्नवरअली, तसव्वर अली, ग्राम प्रधान दुर्गेश सोनी , कलीम भाई, गुड्डू, चंद्रजीत यादव, शिव कुमार यादव, सुनील कुमार वर्मा, दिलदार अहमद, अकबर अली, राशिद पिंटू सिंह, मनीष गुप्ता, किंकर सिंह,शिव दास मांझी, मोनू , सलमान , खादिम अली, मुमताज अली, मोहमद कैफ, राशिद अहमद, मनोज गुप्ता, सैयद अकबर हुसैन, अकबर अली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कलीम, हामिद अली, भुवनेस यादव , सदरे आलम, किस्मत अली, लल्लू मौर्य, आबिद अली, छठीराम गुप्ता, सुखराज साहू, दिलीप सोनी, विनोद कुमार, इकराम , चंद्र नारायण अरविंद विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, महफूज, भोला यादव, पवन कुमार सोनी , दिनेश, रमाकांत गुप्ता सईद आलम , जिल्लेसुभानी , एस पी सिंह , सैफ अली, सईद अरमान, मुशाहीद रजा, मोहमद अनस, मोहमद कामिल, तौफ़ीक, अहमद,शाहिद अली सहित सैकड़ो लोग उर्स मुबारक कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए लगे हुए है l