–
बस्ती।30 मई उतर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी एक युवक की पंचमोहनी गांव के शराब के ठेके के पास संदिग्ध हालत शव बरामद हुआ है। सूचना पर सोनहा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
आपको बताते चलें कि मृतक का नाम अवधेश मिश्र है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान की वजह से प्रथम दृष्टया उसकी मौत संदिग्ध माना जा रहा है।सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन बेटे को मरा हुआ देखा, जिसके बाद घर में रोना धोना शुरू हो गया। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई है।