संदिग्ध परिष्ठितियों में युवक का शव मनोरमा नदी में मिला

 

 

बस्ती । छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मनोरमा नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। युवक का शव भगवानपुर गांव के पास मनोरमा नदी के किनारे उतराता मिला।युवक दो दिन पूर्व परिजनों से कहासुनी के बाद रात में घर से चला गया था। जिसके बाद से उसका कोई अता पता परिजनों को नही चला पाया। युवक के सिर में चोट का निशान है। सीओ हर्रैया अशोक मिश्र ने घटना स्थल का जायजा लिया।
थाना क्षेत्र के देवकली रानी निवासी मनीष पांडे पुत्र नरेंद्र बहादुर पांडे उम्र 36 वर्ष की लाश मंगलवार की सुबह मनोरमा नदी के किनारे मिली। सुबह ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास शव होने की सूचना केनौना चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर को दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से बातचीत कर युवक की शिनाख्त कराई।
बताया जा रहा कि मृतक शराब पीने का शौकीन था। गुजरात के सूरत में नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनो से घर पर आते हुए थे। 26 मई की शाम खेत में खाद डालने का काम करके बाजार चला गया था। रात में दारू पीकर घर लौटने पर परिजनों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद मनीष रात में ही घर से निकल गया। 28 मई की सुबह परिजनों को छावनी पुलिस ने मनीष के मौत की सूचना मोबाइल से दिया। मनीष के दो बच्चे व पत्नी गुजरात में मौजूद हैं। पुलिस परिजनों का बयान लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि परिजनों के अनुसार मृत युवक दो दिन पूर्व घर पर विवाद किया था। जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *