ग्वालियर मई ग्वालियर में पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आ पा रही। अपराधी घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट कर रहे हैं बल्कि दुष्कर्म जैसी गंभीर घटना को भी अंजाम दे रहे है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर ऐसा ही मामला दर्ज किया है।
मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग़ मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक अपने घर में एक 22 वर्षीय युवती सो रही थी। युवती घर के बाहर वाले कमरे में सो रही थी और उसकी माँ और छोटी बहन अन्दर के कमरे में सो रही थी इसी दौरान एक युवक उसके कमरे में घुसा और उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म कर भाग गया।
युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं सहित अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे पुलिस तलाश रही है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।