अनुराग लक्ष्य, 25 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
देश की आर्थिक नगरी मुंबई इस वक्त जल रही है, झुलस रही है। गर्मी ने इस साल पिछले सारे रिकॉर्ड तोड डाले, और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
कहते हैं कि देश में कहीं का मौसम कैसा भी हो लेकिन मुंबई का मौसम अपने आप में अनूठा मौसम वाला शहर माना जाता रहा है लेकिन अब यह बात बेमानी साबित हो चुकी है क्योंकी मुंबई वासी जिस गर्मी और तपिश को झेल रहे हैं वोह ना काबिल ए बर्दाश्त है।
बारह महीने एक जैसे मौसम के आदी हो चुके मुंबई वासियों के लिए यह एक बहुत बड़ी पीड़ा है। मजदूर अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। नौकरी करने वाले कर्मचारी लोकल ट्रेनों की ठूंसा ठूस भीड़ के साथ पसीने से लथपथ इस गर्मी को कोसते नज़र आ रहे हैं। सड़कें 11 से 12 बजे तक सुनसान, टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ी को कहीं छांव में लगाकर वक्त गुजारते हुए आनी वाली शाम का इंतजार करते रहते हैं कि शाम आए और फिर कहीं गाड़ी चलाने का मिज़ाज बने।
पालघर जिले में गर्मी और भीषण उमस को देखते हुए एलो एलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रादेशिक मौसम विभाग ने यह भी सचेत किया के ठाडे में लूह चलने की आशंका है।